नन्हे हाथों से बनी राखियों में बसी देशभक्ति की भावना, सैनिकों को समर्पित हुआ राखी पर्व

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 अंबाला छावनी में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की एवं रंग बिरंगी राखियों का निर्माण करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों के द्वारा यह राखियां बहुत ही उत्साह के द्वारा बनाई गई क्योंकि यह राखियां हमारे सैनिक भाइयों के लिए भेजी जानी थी।विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई राखियों में प्रतिज्ञा आठवीं ब ने प्रथम स्थान, मुस्कान सातवीं ब एवं गुरजीत सातवीं अ ने द्वितीय एवं आयुष दसवीं अ तृतीय स्थान प्रदान किए गए। प्राचार्य महोदय श्री अमन गुप्ता के द्वारा इन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा आगे भी इसी प्रकार सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं प्राचार्य महोदय श्री अमन गुप्ता, श्रीमती सुनीता बाला, श्री संजय कुमार, श्रीमती सीमा कुमारी, श्री हरजीत, श्रीमती नेहा सहित ब्रिगेडियर श्री अनिल कुमार के कार्यालय में जाकर उन्हें एवं अन्य सैनिक भाइयों को राखियां पहनाई गई। ब्रिगेडियर महोदय श्री अनिल कुमार के द्वारा भी विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा उन्हें आगे भी इसी प्रकार अपनी उपलब्धियां को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया