गत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले के उपमंडल बावल के लघु सचिवालय के कई कमरों में पानी टपकने के कारण राजस्व विभागों का रिकॉर्ड खराब होने लगा है। इस वजह से सरकारी कर्मचारियों और अपना काम कराने आए आम लोगों को भी परेशानी हो रही है।
रिकॉर्ड भीग जाने के बाद सरकारी कर्मचारी भी लोगों के काम समय पर नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या को लेकर अशोक कुमार पटवारी हल्का बगथला ने बताया कि सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में सुबह पानी टपक रहा था, जिसके कारण रिकॉर्ड भीग गया है। बारिश के पानी के कारण कई अहम सरकारी दस्तावेज खराब हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि सचिवालय में आस पास के अन्य कमरों में भी बरसात का पानी टपक रहा है। इस वजह से बिजली के स्विच बोर्ड में भी पानी आने से करंट लगने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वजह से लोगों के काम समय पर करने में भी परेशानी आ रही है। एक अन्य पटवारी संजीत हल्का बालावास ने बताया कि उनके कार्यालय में भी बरसाती पानी आने से सरकारी रिकॉर्ड खराब हो रहा है। लगातार हो रही बारिश से छत टपकने लगी है, जिससे जरूरी  सरकारी कागज भीग गए हैं।
बता दें कि बावल के इस लघु सचिवालय का शिलान्यास 21 दिसंबर 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया था और मात्र सात साल में ही करोड़ों की लागत वाला यह भवन टपकने लगा है।