धार्मिक पेंटिंग प्रतियोगिता मे बच्चो ने बनाए आकर्षक चित्र,कनिष्ठ वर्ग मे खुशी व वरिष्ठ वर्ग मे नेहा रही प्रथम

मॉडल टाउन स्थित रघुनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाए जा रहे गणेश महोत्सव मे केक काटकर राधा अष्टमी को उल्लास के साथ मनाया गया। इससे पहले दोपहर मे आयोजको द्वारा धार्मिक चित्रो पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमे कनिष्ठ वर्ग मे खुशी वर्मा ओर वरिष्ठ वर्ग मे नेहा चुघ विजेता रही जिन्हे रात को महोत्सव के दौरान सम्मानित किया गया।
इससे पहले गणेश महोत्सव मे आज के मुख्य अतिथि एवं पूर्व पार्षद श्याम सुंदर बरेजा ने धर्म पत्नी रजनी बरेजा के साथ भगवान गणेश का विधिवत पूजन किया। इसी तरह
विशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह तंवर और सुभाष मल्होत्रा ने भी पत्नी संग  गणेश जी का अभिनंदन किया।
राधा अष्टमी के मौके पर श्री बजरंग सेवा मंडल समालखा द्वारा कन्याओं से केक कटवाया गया और उन्हे पुरस्कार स्वरूप चांदी की मूर्ति भेंट की। बांटे गए लकी कूपनो के विजेताओ को उपहार वितरित किए गए। वही रघुनाथ मंदिर की सेवा करने वाले नारायण भाटिया को
मुख्य अतिथि श्याम बरेजा व  विशिष्ट अतिथियों के चर कमलो से सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व राधा अष्टमी के पावन अवसर पर दोपहर को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें धार्मिक चित्र बनाने थे, 60 बच्चों ने धार्मिक पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, विजेता में कनिष्ठ वर्ग से खुशी वर्मा प्रथम, श्रेया श्रीवास्तव द्वितीय, राहुल चोपड़ा तृतीय स्थान पर रहे, वहीं लक्ष्मी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में सबसे  सुंदर चित्र बनाने पर नेहा चुघ को प्रथम, विनायक वर्मा को द्वितीय तथा सुज्योति वर्मा को  तृतीय व हिमाक्षी जांगड़ा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर श्री बजरंग सेवा मंडल के अजय मल्होत्रा और विनोद मल्होत्रा ने अपनी मधुर आवाज मे राधा कृष्ण के भजन सुनाकर श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिला कीर्तन मंडल की महिलाओ ने शानदार डांडिया नृत्य पर धमाल मचाया।
मन्नू छाबड़ा और अमनदीप ने राधा अष्टमी के अवसर पर खीर का प्रसाद वितरण किया। इस अवसर प्रदान रघुनाथ मंदिर सभा के अध्यक्ष प्रदुमन गुल्यानी, बलवंत राय मल्होत्रा, वेद कुमार, महेश पटेला, हरकेश वाधवा, हरिओम लवली आदि उपस्थित रहे।