*जगह जगह से धंसी शहर के मुख्य बाजार की सडक,वाहन चालक हो रहे चोटिल* एनएचएआई ओर पीडब्ल्यूडी विभाग की आपसी खींचतान के चलते शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड का निर्माण कार्य पिछले दो वर्षो से लटका हुआ है। शहर के मैन बाजार की सडक एक बार फिर जगह जगह धंस चुकी है जिससे वाहन चालक...

