पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बीच जहां पूरा देश राहत और मदद के लिए आगे आ रहा है, वहीं इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन ने भी बड़ी पहल की है। पंजाब मे आपदा प्रभावित लोगों तक दवाइयां पहुंचाने के लिए फेडरेशन की ओर से 100 पेटियां आवश्यक दवाइयों की भेजी गईं।

इस दौरान फेडरेशन के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जानकारी देते हुए फेडरेशन के मीडिया कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र राठी ने बताया कि जहां लोग अनाज, राशन और अन्य राहत सामग्री से पीड़ितों की मदद कर रहे हैं, वहीं फेडरेशन ने दवाइयां भेजने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि बारिश के बाद जब धूप निकलती है और पानी जमा हो जाता है, तो कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में प्रभावित लोगों को दवाइयों की सबसे अधिक आवश्यकता होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए अभी 100 पेटियां दवाइयों की भेजी गई हैं और यदि आगे और जरूरत पड़ेगी तो अतिरिक्त दवाइयां भी भेजी जाएंगी।

इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष संजय सिन्हा, कोर कमेटी सदस्य अमित रावत, विवेक नसा और मनोज निगम भी मौजूद रहे।