राजकीय पॉलिटेक्निक अंबाला में विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संस्थान के विभिन्न विभागों के 20 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय स्थानीय से वैश्विक रखा गया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले रचनात्मक एवं प्रेरणादायक स्लोगन तैयार किए। इन स्लोगनों में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, आत्मनिर्भर भारत, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहन देने जैसे विषयों को प्रमुखता से शामिल किया गया। इसमें प्रथम स्थान प्रिंस , दूसरा स्थान अमन  तृतीय स्थान तरनदीप व महिमा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक  विभागाध्यक्ष  पूनम सैनी व इंद्रजीत ढींडसा राय रहे । संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजीव सपरा ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में उद्यमशील सोच विकसित करने में सहायक होते हैं और उन्हें भविष्य में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।इस प्रतियोगिता के पूर्ण संयोजक डॉ सुनीता रानी , समन्वयक  प्रीतपाल कौर ,स्वरूप कौर,  रोहित मेहरा रहे । इस अवसर डॉ सरिता मान व प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद रहे ।