बुधवार को स्थानीय बावल रोड़ स्थित गांव करनावास से कुछ आगे मिंडा कंपनी के कट के पास करीब 44 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लावारिस हालत में मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस शव को अपने कब्जे में लेकर इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मृतक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका गया था। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उधर थाना मॉडल टाउन पुलिस ने शव दिखाई देने के बाद मिली सूचना के आधार पर इस शव कब्जे में लिया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल इस शव को नगर के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज जांच शुरू कर दी।