पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ,अंबाला शहर  की क्रिकेट टीम के दो खिलाडियों रोहन व  हृदय शर्मा ने सी. बी. एस. ई.  नॉर्थ  जोन-कक क्रिकेट टूनार्मेंट- 2025 में अंडर 19 में  कमाल का प्रदर्शन किया।  यह प्रतियोगिता 14 अगस्त से 19 अगस्त तक सुशीला देवी पब्लिक स्कूल, पटियाला  में आयोजित की गई थी। इन दोनों  खिलाडियों ने अपनी कला का अदभुत प्रदर्शन करते हुए इस टूनार्मेंट में टॉप पोजीशन हासिल की और 14 से 20 सितम्बर को एस्टर पब्लिक स्कूल ,नोएडा में आयोजित होने वाली सी. बी. एस. ई. की नैशनल  क्रिकेट चैंपियनशिप – 2025  की टीम के लिए इस दोनों खिलाड़ियों का चयन किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. विकास  कोहली ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए रोहन व हृदय शर्मा को बहुत- बहुत  बधाई दी और उनकी  खेल के प्रति पूर्ण निष्ठा और लगन की सराहना की।  उन्होंने दोनों  के माता-पिता को भी इस सफलता पर शुभकामनाएँ दीं।  डॉ. कोहली ने कहा यह उपलब्धि पूरे विद्यालय  के लिए गौरव का विषय है।  उन्होंने स्कूल के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।