थाना शहर फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई*
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन एवं थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अभियोग में फरार चल रही उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) को गिरफ्तार किया है।
बस अड्डा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एफआईआर संख्या 131/2023 थाना शहर फतेहाबाद में दर्ज मामले में आरोपी ललिता पत्नी शाका, निवासी गांव गुलखेड़ी, जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) को न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
चौकी बस अड्डा पुलिस द्वारा विधिसम्मत प्रक्रिया के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा उसके विरुद्ध संबंधित अभियोग में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
