पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 के पूर्व छात्रों की एक यादगार मुलाकात हुई, जिसमें 2000 से 2009 बैच तक के छात्रों ने भाग लिया । प्राचार्य अमित अरोड़ा ने सभी का स्वागत किया और उन्हें विद्यालय के सुनहरे दिनों की याद दिलाई । उप-प्राचार्य अमित नाथ ने पूर्व छात्रों का एक-दूसरे से परिचय करवाया, जिससे सबने मिलकर पुरानी यादें ताजा कीं। केन्द्रीय विद्यालय क्र.3 के पूर्व छात्र समूह के प्रमुख  गुलशन कुमार ने विद्यालय के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी से विद्यालय के विकास में योगदान देने का आग्रह किया। सभी पूर्व छात्रों-गुलशन कुमार, सुनील कुमार सैनी, जिम्मी रानी, राघवेन्द्र उपाध्याय, स्वाती, अश्मीत कौर, राजीव नेगी, गुरप्रीत सिंह, राखी शर्मा, विनीत, साहिल सचदेवा, राजेश कुमार, सुखदीप सिंह, राजेश मछल ने मुलाकात का भरपूर आनंद लिया । ये पूर्व छात्र बैंक, भारतीय रेलवे, पुलिस, शिक्षा विभाग, व्यापार जगत मे विभिन्न पदों पर सेवारत हैं । इस सम्मेलन मे सभी ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय को बेहतर बनाने में अपना योगदान देने का वादा किया। इस सफल आयोजन के लिए पूर्व छात्र गुलशन कुमार, सुनील कुमार सैनी एवं जिम्मी रानी तथा संपूर्ण छात्र संघ को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया । सभी ने भविष्य में भी ऐसी मुलाकातें नियमित रूप से आयोजित करने का वादा किया।