पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में  हिन्दी माह के अंतर्गत आशुभाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में त्वरित चिंतन शक्ति, वक्तृत्व कौशल तथा हिन्दी भाषा के प्रति अभिरुचि विकसित करना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा  के प्रेरणादायी संदेश से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा केवल संचार का माध्यम ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, साहित्य और राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान है। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने दिये गये विविध विषयों पर तुरंत अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने सामाजिक, सांस्कृतिक और समसामयिक मुद्दों पर प्रभावशाली अभिव्यक्ति दी।  निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन भाषा की शुद्धता, तार्किकता, तात्कालिकता और प्रस्तुति कौशल के आधार पर किया।