विधायक प्रमोद विज, नगर निगम कमिश्नर डॉ. पंकज यादव और मेयर कोमल सैनी के मार्गदर्शन में डीओसी हरिओम ने सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्रीन मिशन पानीपत के संयोजक एडवोकेट संदीप जिन्दल और फ्लाइंग क्लब प्रमुख नीतिन अरोड़ा की टीम ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक प्रमोद विज द्वारा आम का पौधा लगाकर की गई। उन्होंने कहा कि “हर शुभ अवसर पर एक पेड़ लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण संतुलन और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा मिले।” दो औषधीय वाटिकाओं का भी शुभारंभ किया गया, जिनमें विभिन्न औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में पौधारोपण अभियान चल रहा है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने डीओसी हरिओम को पर्यावरण संरक्षक बताते हुए उनके योगदान की सराहना की।
इस कार्यक्रम में लगभग 2,000 पौधे लगाए गए और दो ऑक्सीजन पार्क विकसित किए जाएंगे, जिनकी देखभाल फ्लाइंग क्लब द्वारा की जाएगी। ग्रीन मिशन संयोजक संदीप जिन्दल ने विश्वास जताया कि यह पहल शहर में हरियाली और स्वच्छता का संदेश फैलाएगी।
पानीपत में पौधारोपण अभियान के तहत 2,000 से अधिक पौधे लगाए गए
