पी.के.आर.जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई, जिसने सभी का मन मोह लिया। अध्यापिकाओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का  आयोजन किया गया तथा विजेता अध्यापिकाओं को  पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कई अध्यापिकाओं ने अपने-अपने गुरुओं द्वारा दी शिक्षाओं को सांझा करते हुए बताया कि शिक्षक केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं देते   बल्कि व्यवहारिक जीवन को जीने का  ढंग  भी सिखाते है। विद्यालय की प्रबंधक समिति के माननीय सदस्यों द्वारा भी  संयुक्त रूप से इस दिन की शुभकामनाएं व्यक्त की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा ने भी विद्यालय की अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  शिक्षक गण किसी भी  विद्यालय की नींव होते हैं और विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है।