हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निदेर्शानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर 2025 को किया जायेगा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बाला के सचिव प्रवीण ने बताया की लोगों के लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए समय समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है, इस कड़ी में 13 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, आपराधिक मामले, भूमि अधिग्रहण, श्रम विवाद, बैंक रिकवरी मामले, बिजली, पानी और पेंशन मामलों का निपटारा होगा । इस कड़ी में जिला न्यायालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है ताकि लोगों तक इसकी अधिक से अधिक जानकारी पहुंच सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोक अदालत का फायदा ले सकें । सचिव प्रवीन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबंधी प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे स्थायी लोक अदालत में लगाकर निपटा, जा सकते है। स्थायी लोक अदालत, जिला, डी आर सेंटर, अम्बाला में स्थापित है। उन्होंने यह भी बताया कि स्थायी लोक अदालत में लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर 2025 को किया जायेगा अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नं 0171-2532142 व 9991112660 नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होने जनसाधारण से अपील की कि वे अदालत में लम्बित मुकदमे व प्री-लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे इस लोक अदालत में रख कर उनका निपटारा करवा सकते है जिससे आपसी समझौते से मुकदमे का निपटारा होने पर भाईचारे की भावना बढ़ती है और लोक अदालत में समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नहीं होती जिससे समय व धन की बचत होती है।
नशा मुक्त अभियान के तहत अंबाला पुलिस की पहल, प्रथम पुलिस पब्लिक चेस चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन
अंबाला। जिला अम्बाला में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत युवाओं को खेलों से जोड़ने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में अंबाला पुलिस द्वारा एक और सशक्त पहल की जा रही है। उच्च अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे आॅपरेशन मैदान के तहत अम्बाला पुलिस द्वारा प्रथम चेस चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जा रहा है। यह चैंपियनशिप दिनांक 13 एवं 14 सितंबर 2025 को प्रात: 10:00 बजे से पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल पंकज नैन होंगे एवं वशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक अम्बाला अजीत सिंह शेखावत रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे:
अंडर-13 वर्ग
अंडर-17 वर्ग
ओपन मिक्स्ड वर्ग (सभी आयु वर्गों के लिए)
विशेष बात: प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई भी शुल्क नहीं है — यह पूरी तरह नि:शुल्क होगी।
प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
पंजीकरण एवं संपर्क:
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी व अभिभावक एसआई अजय कुमार 7015603505 ओर एएसआई
रंदीप (89506-99789) से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
पंजीकरण हेतु गूगल फॉर्म का लिंक भी प्रतिभागियों को भेजा जाएगा।
अंबाला पुलिस सभी विद्यालयों, अभिभावकों एवं युवाओं से आह्वान करती है कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें और अंबाला को नशा मुक्त बनाने की इस मुहिम में अपना योगदान दें।
