श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा शर्मा ने की। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधान प्रमोद बंसल तथा विद्यालय के मैनेजर फकीरचंद बिंदल मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में प्रातः कालीन सभा में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया! कक्षा 9वी से 12वीं कक्षा तक की लड़कियों ने प्रस्तुति दी तथा विद्यालय के एन.एन.एस. के विद्यार्थियों ने नासिक ढोल बजा कर सबका मन मोह लिया। उसके बाद विद्यालय में भगवान श्री गणेश जी की स्थापना बड़े श्रद्धा भाव से की गई। मंत्र उच्चारण से सारा विद्यालय गूंज उठा तथा विद्यालय में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह उत्पन्न हो गया। विद्यालय में गणेश जी की मूर्ति आगामी 10 दिनों तक विद्यालय प्रांगण में विराजमान रहेगी तथा प्रतिदिन पूजा आरती होगी व प्रसाद चढ़ेगा। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी, अध्यापक गण और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। बच्चों ने भक्ति गीतों से पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा भगवान गणेश जी की महिमा और उनके जीवन से मिलने वाली प्रेरणादाई शिक्षाओं के बारे में बताया और कहां की हमें कठिनाइयों से डरना नहीं चाहिए बल्कि कठिनाइयों का सामना धैर्य से करना चाहिए। विद्यालय के प्रधान प्रमोद बंसल ने कहा कि गणपति जी को विद्या, बुद्धि और सफलता के देवता माना जाता है और इसलिए हमें सदैव ज्ञान अर्जित करने और अच्छे संस्कार अपनाने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के मैनेजर फकीरचंद ने कहा कि विद्या और ज्ञान का महत्व जीवन में सबसे ऊपर है तथा ऐसे उत्सव का आयोजन करने से विद्यालय विद्यार्थियों में धार्मिक भावनाएं बनी रहती है। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल ने आए हुए मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया तथा सभी को प्रसाद अर्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र जैसवाल, तान्या, संदीप, काजल, रणवीर, वरुण, सिद्धेश्वरी ,हेमप्रीत आदि का मुख्य योगदान रहा।