पानीपत 30 नवम्बर। हरियाणा का पर्यटन उद्योग अब निश्चित ही कुलांचे भरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नव उद्घाटित महाभारत अनुभव केंद्र का जिक्र करने मात्र से देश और विदेश के लोगों का रुझान निश्चित ही इस केंद्र की ओर बढ़ेगा जिससे प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बल मिलेगा तथा प्रदेश की आर्थिकी की मजबूत होगी। यह शब्द भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता ने ग्रामीण विधानसभा के बूथ क्रमांक 92 पर डीपी पब्लिक स्कूल मे मन की बात का 128 वा एपिसोड सुनने के बाद उपस्थित जन समूह को मुख्य वक्ता के तौर पर सम्बोधित करते हुए कहें। डॉ अर्चना गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा स्वदेशी आंदोलन को जन आंदोलन बनाने के लिए हम सबको प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वोकल फार लोकल के आह्वान को आत्मासात करना पड़ेगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार महिपाल ढांडा के बडे भाई हरपाल ढांडा ने अपने उद्बोधन में कहा क़ी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। हरपाल ढांडा नें कहा कि हमें देश के ही विंटर खेलो में भाग लेना चाहिए ताकि विंटर पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा की फिट इंडिया-हिट इंडिया अभियान के तहत अपने आप को स्वस्थ बनाए रखना चाहिए उसके लिए शारीरिक कसरत करें। इस मोके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता ईश कुमार राणा, सोनू संधू पार्षद, बिटटू प्रजापत पार्षद, दीपक गोयल मंडल महामंत्री, राजबीर मलिक, अजमेर डी पी स्कूल, बलवान शर्मा, देवेंदर संधू,जितेंद्र अहलावत तथा कृष्ण खरब आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।