पानीपत इंडस्ट्री से चेयरमैन विनोद धमीजा और स्टेट से विनोद खंडेलवाल सहित 17 एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ हरियाणा भवन में मुलाकात की, जिसमें बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इनमें शामिल हैं:
– लाइन लॉस
– ब्रेकडाउन
– फिक्स चार्जेज़
– सोलर नेट मीटरिंग (जो सैंक्शन लोड के हिसाब से होनी चाहिए)
चेयरमैन विनोद धमीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग मुख्य रूप से बिजली की बढ़ी हुई दरों के बारे में थी। लेकिन इसके अलावा, हमारे बहुत से उद्योगपतियों को एचडब्ल्यूआरए से एनओसी लेने में परेशानी आ रही है, जिसके लिए भी एक ज्ञापन दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी बिंदुओं को ध्यान से सुना और समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में 17 एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें पानीपत इंडस्ट्री से चेयरमैन विनोद धमीजा और स्टेट से विनोद खंडेलवाल उपस्थित रहे।
