उपायुक्त  डॉ विरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के प्रोत्साहन हेतु कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2025-26 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए विभागीय पोर्टल पर 20-अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। जिला पानीपत में कुल 1104 कृषि यंत्रो आवेनद प्राप्त हुये है। योजना के दिशा-निर्देशानुसार अनुसूचित जाति के सभी आवेदन कर्ता किसानों के 19 आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है।
लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से दिनांक 4 सितंबर को दोपहर 11.30 बजे  जिला सचिवालय में द्वितीय तल पर किया जाएगा।