देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में “उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा” के निर्देशानुसार पर्यावरण जागरूकता हेतु “डे लोंग बाजार” विषय पर इको क्लब के अंतर्गत डॉ सुभाष चंद्र जागलान की अध्यक्षता में और इको क्लब के अध्यक्ष ग्रीनमैन असिस्टेंट प्रोफेसर दलजीत कुमार के संचालन में वेस्ट से बेस्ट बनाकर रोजगार की सम्भवनाए विषय पर सुधा झा का व्याख्यान आयोजित किया गया। ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि “डे लोंग बाजार” के कार्यक्रम के तहत “वेस्ट से बेस्ट” विषय पर आज 100 से अधिक विद्यार्थियों को लेक्चर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और वेस्ट से बेस्ट बनाकर इसमें रोजगार की सम्भवनाए विषय पर मुख्य वक्ता मैडम सुधा झा ने कहा कि वेस्ट से बेस्ट बनाने के छोटे-छोटे प्रयासो से बड़ा बदलाव सम्भव है। छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव की शुरुआत करते हैं। सही कचरा प्रबंधन स्वच्छ और स्वस्थ भारत की गारंटी है। सुधा झा ने कहा कि यदि समय रहते हम कूड़ा प्रबंधन की सही नीति पर काम नही किया गया तो वह दिन दूर नही है जब गांव और शहरों में पहाड़ के आकार के कूड़े के ढेर लगे होंगे। उन्होंने अनेक उदाहरण देकर वेस्ट से बेस्ट बनाने की विधि विद्यार्थियों को समझाई। प्रिंसिपल डॉ सुभाष चंद्र जागलान ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि महाविद्यालय के इको क्लब के अंतर्गत सभी विद्यार्थी गांव-गांव तक स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने बारे जागरूक करेंगे। इस दौरान डॉ बृजेश बराड़, डॉ सोनिया, डॉ मोनिका रानी, डॉ रीना, डॉ पूजा रानी, डॉ तकदीर सिंह, डॉ जयकुमार, अनिल माली सहित विद्यार्थियों ने व्याख्यान में भाग लिया।
“डे लोंग बाजार” के कार्यक्रम के तहत “वेस्ट से बेस्ट” विषय पर व्याख्यान का आयोजन
