जी.एम.एन. कॉलेज के युवा वक्ता क्लब द्वारा ब्रेन ड्रेन जैसे विचारोत्तेजक विषय पर एक पैनल चर्चा का सफल आयोजन किया गया। इस सत्र में कुल 50 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और ब्रेन ड्रेन के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक प्रभावों पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। पैनल में मानसी, पलक, उत्कर्ष और सैशा (सभी जी.एम.एन. कॉलेज के छात्र और युवा वक्ता क्लब के सदस्य) शामिल रहे। इन्होंने अपने विचार रखते हुए बताया कि कैसे कुशल पेशेवरों का अन्य देशों की ओर पलायन न केवल राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, बल्कि सामाजिक ढाँचे और शासन व्यवस्थाओं को भी प्रभावित करता है। इस चर्चा का कुशल संचालन दशमीत (क्लब के एक अन्य सक्रिय सदस्य) ने किया। चर्चा ने युवा मस्तिष्कों को विविध दृष्टिकोण साझा करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने छात्रों को निरंतर अपनी वक्तृत्व कला और विश्लेषणात्मक क्षमताओं को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने समकालीन और महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए युवा वक्ता क्लब की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम का सफल समन्वय मेहक तलवार (युवा वक्ता क्लब की संयोजक) तथा  यश्वी शर्मा (सह-संयोजक) के मार्गदर्शन में किया गया।