नगर निगम पंचकूला के आयुक्त की अध्यक्षता में शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान की समीक्षा एवं आगामी रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वच्छता निरीक्षकों सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
आयुक्त ने सभी वार्डों में स्वच्छता एवं सफाई बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए प्रयासों को और तेज किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बाजारों, रिहायशी इलाकों, सार्वजनिक स्थानों और सरकारी परिसरों में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता अभियान की निरंतर निगरानी की जाएगी और औचक निरीक्षण भी किए जाएंगे। बैठक का समापन पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, हरित और रहने योग्य शहर बनाने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।