पंचकुला/ करुणा। जननायक जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा है कि पिछले दो तीन दिनों से लगातार चल रही भारी बारिश ने पंचकूला की स्लम बस्तियों से लेकर पॉश इलाकों में रहने वाले लोगों के आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि शहर की राजीव कालोनी एवं इंदिरा कालोनी के मध्य बहने वाले बरसाती नाले ने अपनी सीमाओं को तोड़कर दोनों कालोनियों के काफी घरों में घुसकर उनकी जरूरत के काफी सामान का नुकसान किया है वहीं सेक्टर 19 , 15 ,16 के कई घरों में पानी अंदर आने से उनको भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसी प्रकार सेक्टर 5 में होटल कौव के साथ की पूरी पार्किग तालाब की तरह नजर आई। शहर की बहुत सारे कार्यालय व अन्य बिल्डिंगज की बेसमेंट में भी बारिश का पानी घुसने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने कहा कि पूरे पंचकूला की कोई भी ऐसी सड़क या कालोनी या गांव नहीं बचा जहां जल भराव नहीं हुआ हो ।