राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा पानीपत में प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त करने वाली छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को महाविद्यालय की कार्य प्रणाली के विषय में विस्तृत जानकारी देना रहा। प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार ने फ्रेशर छात्राओं का औपचारिक रूप से महाविद्यालय में प्रवेश पाने पर स्वागत किया और उन्हें संबोधित करते हुए अनुशासन एवं व्यवस्था को बनाए रखने का आग्रह किया।कालेज के उपप्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम ने भी नवागत छात्राओं का औपचारिक स्वागत करते हुए छात्राओं को मिली हुई स्वतंत्रता का सही इस्तेमाल करते हुए एक जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की सभी कमेटी के प्रभारियों ने अपना परिचय देते हुए अपनी – अपनी कमेटी एवं उससे जुड़ी हुई गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रोग्राम के अंतर्गत नई शिक्षा नीति 2025 की जानकारी देते हुए नवागत विद्यार्थीयों की शंकाओं को दूर किया और नई शिक्षा नीति के नए विषयों एवं नए अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन व मंच संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका डा. रेखा रंगा ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान शिक्षक एवं विद्यार्थी के बीच आदर्श तालमेल बनाने पर जोर दिया गया।
राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
