किसी भी परिस्थिति में अपना मनोबल कम नहीं होने देना है

सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज में आर्ट्स, साइंस, कंप्युटर साइंस, जनसंचार, टुरिज़म मैनेजमेंट व फैशन एवं इंटीरियर डिजाइन के विद्यार्थियों के लिए ओ.पी. शिंगला सभागार में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के साथ-साथ आर्ट्स व साइंस विभाग के प्राध्यापकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यार्थियों को कॉलेज पर बनी डॉक्यूमेंटरी दिखाई गई।
आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, महासचिव कमल किशोर समेत सभी सदस्यों ने अपने शुभ संदेश में नए आए विद्यार्थियों का स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में नए आए विद्यार्थी को संबोधित करते हुए  कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें। साइंस, आर्ट्स, पत्रकारिता, व टुरिज़म मैनेजमेंट जैसे कॉर्स में विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं है बशर्ते विद्यार्थी अपने इन तीन वर्षों में पूरी मेहनत व लगन से अपनी क्लास लगाएं व अपनी पढाई को पूरा समय दें। उन्होंने अपने संबोधन के अंत बताया कि गत वर्ष आर्य कॉलेज के प्रांगण में नई शिक्षा नीति की शानदार शुरूआत हुई। नई शिक्षा नीति में विद्यार्थी अब मेजर, माइनर, मल्टी डिसिप्लिनरी, वेल्यू एडिड, एबिलिटी इन्हांसमेंट और स्किल इन्हांसमेंट की पढाई करेंगे। इसके तहत विद्यार्थियों को पहले साल तीन मेजर, एक माइनर, एक मल्टी डिसिप्लिनरी, एक वेल्यू एडिड, एबिलिटी इन्हांसमेंट और एक स्किल इन्हांसेंट के विषयों को पढना होगा। इन विषयों को पढ कर विद्यार्थी खुद का सर्वांगीण विकास करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। अपने संबोधन के अंत में उन्होंन कॉलेज की शैक्षणिक, खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों की उपलब्धियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. गीतांजलीं धवन, डॉ. बलकार सिंह, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. शिखा गर्ग, डॉ. विजय सिंह, डॉ. संतोष टिक्कु, डॉ. दिनेश गाहल्याण समेत आर्ट्स व साइंस विभाग के सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं मौजूद रहे।