पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा को आत्मसात कर उनके दिखाए मार्ग पर चल रही है।
मुख्यमंत्री आज पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब में शीश नवाने के बाद मीडिया से रूबरू हुए।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 के दंगों के दौरान हरियाणा में जिन सिख परिवारों ने अपने मुखिया को खोया, उनके परिजनों में से एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इच्छुक परिवार उपायुक्त के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन दंगों में भारी नुकसान हुआ था और तत्कालीन सरकार ने फाइलें दबा दी थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बाहर निकलवाकर दोषियों को सजा दिलाई।
विधानसभा सत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए सैनी ने कहा कि विपक्ष के उठाए सभी मुद्दों का जवाब दिया गया। वोट चोरी के आरोपों पर कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था फैली रही, जिसका खामियाजा जनता ने भुगता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत पूरे देश में समान विकास हो रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार सिख गुरुओं के प्रकाश पर्व को धूमधाम से मना रही है। 2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित किया, जिससे सिख संगत अब करतारपुर साहिब के दर्शन कर रही है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया है। आने वाले समय में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, बीजेपी जिला प्रधान अजय मित्तल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान जगदीश सिंह झिंडा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।