एसडीएम अंबाला छावनी विनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत 25 जनवरी को एसडी कॉलेज अंबाला छावनी में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। एसडीएम कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर लघु सचिवालय अंबाला छावनी के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एसडीएम विनेश कुमार ने बैठक के दौरान बताया कि हर वर्ष की भांति 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन एसडी कॉलेज अंबाला छावनी में किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर पुलिस विभाग से आए अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के तहत, वन विभाग के अधिकारियों को मुख्य मंच के नजदीक सजावट से संबंधित, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को रंगोली से संबंधित कार्य, नगर परिषद के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था, सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम नियुक्त करने के बारे में, बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली की सुचारू व्यवस्था के बारे में, डीआईओ को एलईडी की व्यवस्था के बारे में, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था, शिक्षा विभाग से आए अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों को उनके विभाग से संबंधित किए जाने वाले कार्यों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम विनेश कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दृष्टिगत बेहतर समन्वय बनाकर सभी कार्य किए जाएं, ताकि राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की जो भी जिम्मेदारी तय की गई है, वह संबंधित विभाग कार्यक्रम से पहले सभी कार्य करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर पीएमओ डॉ. पूजा, चुनाव तहसीलदार गुलशन शर्मा, डीआईओ शुभम जोधा, जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, सीडीपीओ सुमन दहिया, बीडीपीओ अश्वनी के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।