राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की यूनिट द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्राध्यापक संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन एक घंटा खेलों के लिए देने की प्रेरणा दी, जिससे वे शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बन सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधारी लाल शर्मा ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल अंडर-17 और फुटबॉल अंडर-19 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीमों को बधाई दी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनील दत्त आत्रेय, प्राध्यापक सुनील दत्त कापड़ों, कपिल सिंहमार, सुशील सैनी, उमेश गुप्ता और पंजाबी विभाग के प्राध्यापक सुधीर सिंह सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस
