एसडीएम शिवजीत भारती ने आज सांय शहर का दौरा कर स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान नगरपालिका एवं मार्केट कमेटी के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान भगवान परशुराम चौक के पास नारायणगढ़-चंडीगढ़ रोड पर कूड़े-कचरे के साथ मेडिकल वेस्ट भी पाया गया। इस पर एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सफाई करवाने के निर्देश दिए और नगरपालिका अधिकारियों को मेडिकल एसोसिएशन/आईएमए एवं कैमिस्ट एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित करने के आदेश दिए। इसके बाद एसडीएम ने हुड्डा सेक्टर-4 बस स्टैंड के पास, हुसैनी रोड- वार्ड 1 व 2 के साथ लगते हुड्डा प्लॉट्स और नबीपुर रोड पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्थानों पर कूड़ा उठवाने, नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने डॉ. भीम राव अम्बेडकर चौंक का निरीक्षण किया, वहां पर सफाई व्यवस्था को ठीक पाया। इसके बाद उन्होंने टेलिफोन एक्सचेंज के पास मार्किट कमेटी की जगह का भी निरीक्षण किया, वहां पर साफ-सफाई करवाने तथा कैमरा लगवाने के निर्देश दिये। एसडीएम ने कहा कि सभी लोग अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों का कचरा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन/रेहड़ी में ही डालें। जो व्यक्ति गलियों या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकता पाया जाएगा, उसका चालान किया जाएगा। एसडीएम शिवजीत भारती ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे साफ-सफाई पर ध्यान दें और प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें। उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही सोमवार को पुन: निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेने की भी बात कही। नगरपालिका सचिव मोहित कुमार ने बताया कि शहर का एकत्रित कचरा अब पटवी प्लांट में भेजा जाएगा, जिससे निपटान व्यवस्थित होगा और शहर स्वच्छ बना रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे डोर टू डोर कलेक्शन वाहन में ही कचरा डालें, अन्यथा चालान किया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक (120 माइक्रोन से कम) पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके प्रयोग पर भी चालान किया जाएगा। मार्केट कमेटी सचिव अखिलेश शर्मा ने भी लोगों से अनुरोध किया कि वे मार्केट कमेटी की जगह पर कचरा न डालें, अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही होगी।
शहर में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर एसडीएम शिवजीत भारती सख्त — डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का करें उपयोग, सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी होगी कार्रवाई
