नारायणगढ़ में सोमवार को उपमण्डल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम शिवजीत भारती ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्रवाई की। एक बुजुर्ग की वृद्धावस्था पेंशन के मामले में उन्होंने स्वयं अपने मोबाइल से दस्तावेज स्कैन कर जिला समाज कल्याण अधिकारी अम्बाला को भेज कर एवं फोन कर समाधान करने के निर्देश दिए। एसडीएम द्वारा बुजुर्ग की समस्या के समाधान के लिए तत्पराता से की गई कार्रवाई से प्रशन्न होकर गांव डेरा के बुजुर्ग रमेश ने संतोष व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त कर आशीर्वाद दिया। गांव बरसुमाजरा के अजय कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि रायपुर विरान-वार्ड 11 में उसकी दुकान है जिस पर नगरपालिका द्वारा अनावश्यक शुल्क लगा दिया गया है। बड़ा गांव के नरेशपाल ने घर के सामने गली पक्की बनवाने, गांव ब्रहमण माजरा के जगीन्द्र ने वृद्धावस्था पैंशन से सम्बंधित, गांव गदौली की रेखा पत्नी धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके परिवार पहचान पत्र में किसी ओर की मोटर साईकिल दर्ज कर दी गई है। गांव डैहर के मुन्नी लाल ने बीपीएल कार्ड कटने से सम्बंधित अपनी समस्या रखी। एसडीएम ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार और वीरवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित होता है।  इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री, एएफएसओ विनय, क्रिड के जोनल मैनेजर कुणाल बख्शी व राजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।