नारायणगढ़। उपमंडल स्तर पर आमजन की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से नारायणगढ़ में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नायब तहसीलदार सुनील कुमार ने विभिन्न गांवों से आए नागरिकों की शिकायतें एवं समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं। नायब तहसीलदार सुनील कुमार ने प्राप्त शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को प्रशासन के निकट लाकर उनकी समस्याओं का पारदर्शी, त्वरित एवं संतोषजनक समाधान करना है, ताकि नागरिकों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का शीघ्र निस्तारण कर उसकी जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई जाए। नायब तहसीलदार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर किया जाए, जिससे शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हो। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, बिजली, जलापूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड सहित विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों पर सुनवाई की गई। शिविर के दौरान गांव गदौली निवासी सुखबीर सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त प्राप्त न होने से संबंधित शिकायत रखी। गांव हडबोन के कार्तिक राणा सहित अन्य ग्रामीणों ने हडबोन से मोमनपुर तक सडक निर्माण कराए जाने की मांग रखी। गांव शाहपुर निवासी बलबीर सिंह ने बीपीएल राशन कार्ड कटने एवं नवंबर 2025 माह की वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की समस्या से अवगत कराया। इसी प्रकार गांव बड़ागांव के रणधीर सिंह ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने से संबंधित समस्या रखी। गांव पतरेहड़ी के प्रवीण कुमार ने कुछ व्यक्तियों द्वारा लड़ाई-झगड़ा करने, गली में अवैध दीवार निर्माण तथा खुले में कूड़ा फेंकने की शिकायत दी। गांव बुढाखेड़ा निवासी मनीष कुमार ने खेतों की मिट्टी उठवाने से हो रहे नुकसान को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।