जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने मंगलवार को लघु बाल भवन नारायणगढ़ में चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों से बातचीत की और तैनात स्टाफ से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर टीचर प्रीति ने बताया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स में 199 ट्रेनी अलग-अलग बैचों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, ब्यूटी केयर की टीचर रजनी ने बताया कि ब्यूटी केयर/स्किन केयर कोर्स में 230 ट्रेनी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसी प्रकार सिलाई-कढ़ाई एवं फैशन डिजाइनिंग की टीचर नेहा ने जानकारी दी कि इस कोर्स में 145 ट्रेनी नामांकित हैं। जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि लघु बाल भवन नारायणगढ़ में 1 जुलाई 2025 से कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र की शुरूआत की गई है। यह पहल हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमति सुमन सैनी, मानद महासचिव डॉ. सुषमा गुप्ता एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर के प्रयासों से संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं अन्त्योदय परिवारों की बहन-बेटियों सहित सभी इच्छुक युवक-युवतियों के लिए यहाँ कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई-कढ़ाई एवं फैशन डिजाइनिंग और ब्यूटी/स्किन केयर जैसे कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। सभी कोर्स 6 माह या 1 वर्ष की अवधि के हैं और इनमें दाखिला लेने के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं/बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कक्षाओं का समय-सोमवार से शनिवार, सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। महीने का दूसरा शनिवार एवं राजकीय अवकाश को केन्द्र बंद रहेगा। प्रत्येक कोर्स के लिए अलग-अलग बैच चलाए जा रहे हैं।