अंबाला शहर मोती नगर के स्थानीय निवासियों ने सड़क न बनने की समस्या को लेकर समाजसेवी एवं एडवोकेट हर्ष साहनी से मुलाकात की और अपनी परेशानियों को उनके सामने रखा।हर्ष साहनी और उनकी टीम हाल ही में “जन-समस्या समाधान अभियान” के तहत घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनने की पहल कर रहे हैं। इसी क्रम में मोती नगर के लोगों ने उन्हें आमंत्रित किया और बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से सड़क नहीं बनी है, जिससे आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के मौसम में कीचड़ और जलभराव के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इस पर हर्ष साहनी ने भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही प्रशासन से मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अंबाला में कार्य बहुत अच्छे तरीके से चल रहे हैं और वह इसको तेज करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाएंगे।हर्ष साहनी ने आश्वासन दिया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भी कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके।