नैनीताल नगर में बंदरों व लंगूरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह की ताजा घटना में बंदर अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) भरत भट्ट के चेम्बर में घुस गये और जमकर उत्पात मचाया। श्री भट्ट के अनुसार जैसे ही उनके चेम्बर का दरवाजा खोला गया, बंदरों का झुंड भीतर घुस आया और अंदर रखी कई महत्वपूर्ण फाइलों को फाड़ दिया और कुर्सी सहित अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
न्यायालय परिसर में इस तरह की घटनाओं से अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों और वादकारियों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
