आज ब्रह्माकुमारी सुख शांति भवन फेज 7 द्वारा पंजाब राज्य के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए दो ट्रक राहत सामग्री जिला प्रशासन को भेजी गई। मोहाली क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता और ब्रह्माकुमारी डॉ. रमा ने सैकड़ों ब्रह्माकुमारों और ब्रह्माकुमारियों की उपस्थिति में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री मोहाली के जिला उपायुक्त बहन कोमल मिततल आई.ए.एस. व जिला रेड क्रॉस के सचिव श्री हरबंस सिंह ने प्राप्त की और उक्त सामग्री को अन्य वाहनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण के लिए भेजा गया। ब्रह्माकुमारीज़ मोहाली द्वारा भेजी गई राहत सामग्री में कई क्विंटल चावल, दालें, आटा, चीनी, तेल, नमक, मसाले, बिस्कुट, जूस, टूथपेस्ट, टूथब्रश, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, सभी प्रकार के कपड़े, कंबल, मोमबत्तियाँ, माचिस, मच्छरों से बचाव के लिए कछुआछाप आदि शामिल थे। राहत सामग्री भेजते हुए ब्रह्माकुमारी प्रेमलता ने कहा कि आपदाओं के इस संकट में हमें लोगों के कष्टों को कम करने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए। बाढ़ से प्रभावित ये आत्माएँ भी हमारी बहनें और भाई हैं, परमपिता परमेश्वर की संतानें हैं। भेजी जा रही यह राहत सामग्री ईश्वर में उनकी आस्था और परमपिता परमेश्वर से उनके टूटे हुए रिश्ते को और मजबूत करेगी। इससे मानव
जाति का तनाव और कष्ट कम होगा। यह एक बहुत ही पुण्य का कार्य है जिससे अनेक आशीर्वाद प्राप्त होंगी। ऐसे कार्यों से हमारी एकता भी मजबूत होती है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी डॉ. रमा, ब्रह्माकुमारी अमन, ब्रह्माकुमारी अदिति, ब्रह्माकुमारी रीना, ब्रह्माकुमारी वीना, ब्रह्माकुमार राकेश गोयल, ब्रह्माकुमार मनमोहन गर्ग, ब्रह्माकुमार गुरचरण सिंह सरां, ब्रह्माकुमार दिनेश, ब्रह्माकुमार दीपांशु, ब्रह्माकुमार लोकेश, ब्रह्माकुमार राम कृष्ण आदि भी मौजूद रहे।