रतिया,15 जनवरी (सुरेश मंगला) माडल टाउन महिला मंडल द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मॉडल टाऊन स्थित पार्क में एक भव्य लंगर का आयोजन किया गया,जिसमें काफी संख्या में आने-जाने वाले राहगीरों व स्थानीय लोगों ने लंगर ग्रहण किया। लंगर में ब्रेड-पकोड़े व चाय का स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण श्रद्धा व प्रेमपूर्वक किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए वे हर साल सर्दी के मौसम में आपसी सहयोग से निःस्वार्थ लंगर सेवा का आयोजन करती हैं। उन्होंने बताया कि लंगर सेवा को पूरी तरह सुव्यवस्थित ढंग से चलाया गया और सभी को सम्मानपूर्वक लंगर कराया गया। लंगर में प्रसाद ग्रहण वाले राहगीरों ने महिलाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता और भाईचारे की भावना बढ़ती है और हम सभी को प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर किरण मंगला,रेखा जैन,यश्वी मेहता,आशा अरोड़ा,रजनी गर्ग,पुजा सिंगला,विनू चुघ,निशा,गीता आदि अन्य महिलाएं उपस्थित रही,जिन्होंने इस सेवा कार्य को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया।