अंबाला। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलेहड़ी में एनएसएस सात दिवसीय कैंप एनएसएस कार्यक्रम प्रारंभ द्वीप प्रज्लवन से हुआ उसके उपरांत योग गुरु ब्रह्मपाल जी के द्वारा बच्चों को योग करवाया गया योग की विधाएं सिखाई ।कार्यक्रम अधिकारी संजीव गौतम जी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि एनएसएस का एक छात्र जीवन में बहुत महत्त्व पूर्ण स्थान है।समाज को जागरुक करने के लिए के लिए एनएसएस योजना से बड़ी कोई योजना नहीं है। छात्र हर्षित, लक्ष्य ओर प्रीत ने पिछले दिन के कार्यक्रम का ब्यौरा दिया प्रवक्ता मुकेश चंद्र जी ने स्वयंसेवकों को नैतिक शिक्षा के बारे में बच्चों को समझाया कि हमें अपने नैतिक मूल्यों को ऊंचा करना है तभी हम समाज में एक अच्छा माहौल तैयार कर सकते। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री दिनेश कुमार जी ने स्वयं सेवकों को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी ओर बताया कि आप लोग जब भी कोई वस्तु बाजार से खरीदते हो तो आपको वस्तुओं के मानकों का पता होना चाहिए, जिस पर आप करक मार्क ,इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर फ मार्क तथा सोने के आभूषणों पर हाल मार्क सुनिश्चित करके ही लेना चाहिए ।इसके साथ स्वयं सेवकों इकर केयर ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई जिसके द्वारा उत्पादों की गुणवत्ता की वैद्यता की जांच की जा सकती है।
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल समलेहड़ी में एनएसएस स्वयंसेवकों को भारतीय मानक ब्यूरो की दी गई जानकारी
