विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि देश व प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता की तरफ हम सबको मिलकर कदम बढ़ाने होंगे। हमें अपने घर, मोहल्ले, गांव, शहर और सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा रखना है। यह केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश की प्रगति के लिए आवश्यक है, क्योंकि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से ही समृद्धि प्राप्त होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा सेवा, समर्पण और स्वच्छता का यह अभियान समाज को नई दिशा एवं प्रेरणा प्रदान कर रहा है।
विधायक सतपाल जांबा ने पूंडरीक तीर्थ में लोगों के साथ तीर्थ के अंदर जाकर सफाई की। लोगों को अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। गंदगी के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है और मनुष्य के जीवन को काफी प्रभावित करती है, इसलिए हमें सफाई की ओर ध्यान देना चाहिए। इस प्रकार के स्वच्छता अभियान का उद्देश्य है कि नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और इसे अपनी आदत बनाएं। हमें कचरा इधर-उधर न फैलाकर कूड़ेदान में डालना चाहिए। पॉलीथिन का प्रयोग न करें। इस मौके पर राकेश गोस्वामी, ईश्वर साकरा, राजेश बरसाना, रामप्रसाद कैनवाल, अमित सैनी, बलवंत गोलन, सोहन सिंह, शक्ति सागवाल, प्रताप राणा, ओमप्रकाश जांबा,  गुरमीत हाबड़ी, धर्मेंद्र सोनू, जगदीश मत्रा, संजू फतेहपुर, निर्मल सिंह, इसहाम कौल, अंकित कैरा, बलबीर सैनी, प्रमोद ठाकुर, डॉ राजेश, दीपक, डॉ बलविंदर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।