सोमवार को हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग पंचकूला सदस्य अनिल लाठर, श्याम शुक्ला एवं नगराधीश पानीपत की अध्यक्षता में जिला पानीपत में सुरक्षित वाहन पॉलिसी को लेकर मीटिंग की गई।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग पंचकूला के सदस्य अनिल लाठर द्वारा RTO, जीएम रोडवेज, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिला पानीपत के सभी स्कूलों की बसों को नियमित रूप से सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत बस चेक करें जो भी स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत बस नहीं रखता उसका चालन किया जाये।
आयोग के सदस्यों ने बताया कि स्कूल के ड्राइवर के पास आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं पुलिस वेरिफिकेशन होना जरूरी है तथा ड्राइवर पूरी ड्रेस में हो। इस मौके पर उनके साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी परमिंदर कौर, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश बुरा, जीएम रोडवेज, आरटीओ, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता, सोमवती, संगीता, अंजू, सदस्य बाल कल्याण समिति उपस्थित रहे।
पानीपत में सुरक्षित वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक आयोजित
