आयोग ने छह सप्ताह में जवाब और जिम्मेदारी तय करने के दिए निर्देश

हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने शहीद सौरभ गर्ग (पिल्लुखेड़ा, जींद) के परिवार को सम्मान दिलाने में हुई प्रशासनिक लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग ने मुख्य सचिव को छह सप्ताह में रिपोर्ट देकर जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा है।
आयोग ने बताया कि 8 दिसंबर 2012 को सौरभ गर्ग ने गैस रिसाव से लगी आग में फंसे 11 लोगों की जान बचाते हुए अपने प्राण न्योछावर किए थे। जिला प्रशासन ने एक सप्ताह में संस्तुति भेजी थी, फिर भी फाइल समय पर आगे नहीं बढ़ी और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से वंचित रहना पड़ा।
आयोग ने राज्य सरकार से भारत सरकार से विशेष छूट दिलाकर पुरस्कार देने और स्वयं राज्य स्तर पर सम्मान प्रदान करने की सिफारिश की है। साथ ही स्मारक के रखरखाव के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने कहा कि उनका बलिदान समाज के लिए प्रेरणा है और उचित सम्मान मिलना चाहिए।