रेवाड़ी। ग्राम माजरा में गुरुवार को राष्ट्र के वीर सपूत अमर बलिदानी फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की पुण्य स्मृति में निर्मित सिंह द्वार का भव्य लोकार्पण विधायक डा. कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक डा. कृष्ण कुमार ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह सिंह द्वार न केवल एक स्मारक है, बल्कि राष्ट्रप्रेम और बलिदान की जीवंत प्रेरणा है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव ने 2 अप्रैल 2025 को जामनगर में जैगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना के दौरान राष्टï्र सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। वे भारतीय वायुसेना के साहसी अधिकारी थे। उनकी शहादत को चिरस्थायी स्मरण देने के उद्देश्य से सिंह द्वार ग्राम माजरा के सरपंच रविंदर यादव हाथी द्वारा ग्राम पंचायत और ग्रामवासियों के सहयोग से निर्मित कराया गया है, जो आने वाली पीढिय़ों को देशभक्ति, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने एक स्वर में शहीद के परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त किया और उनकी स्मृति को सदैव जीवित रखने का संकल्प लिया। लोकार्पण समारोह में प्रमुख रूप से वीर सपूत अमर बलिदानी सिद्धार्थ के माता-पिता सुशील यादव, सुशीला देवी, बहन दिव्या, वेटरन राकेश, डा. नरेश, डा. दलवीर, विश्वदत्त, अशोक, शत्रुघ्न (एयर फोर्स वेटरन एसोसिएशन), सूबेदार रघुबीर सिंह, बलदेव सिंह, सरपंच रविंदर हाथी, जीतू चेयरमैन, यशु चेयरमैन, दिनेश यादव टीट, सुभाष यादव ढाणी शोभा, जीवनराम गर्ग, जगदीश प्रधान, कैप्टन राजेश, सोमदत्त, बुद्धि प्रकाश, निरीक्षक श्रीभगवान, हंसराज, सतबीर, एचएम राजेंद्र, कैप्टन नरेंद्र, थावर सिंह साहब, प्रमोद यादव, अजीत सिंह, शौरभ, सचिन इंजीनियर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।