पूंडरी (कृष्ण प्रजापति): समाजसेवी मनोज चहल कोटड़ा ने हरियाणा में गांव-गांव लाइब्रेरी खोलने के अभियान को ऐतिहासिक और बेमिसाल पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किताबों तक सीमित कदम नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने और समाज में नई चेतना जगाने का माध्यम है। मनोज चहल ने कहा कि इस पहल से नई पीढ़ी शिक्षित होगी, फसल और नस्ल दोनों बचेंगी और गांवों में जागरूकता बढ़ेगी। जब शिक्षा फैलेगी तो रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, अंधविश्वास और कुरीतियों पर रोक लगेगी और समाज अपनी असली ताकत को पहचानेगा।
उच्च शिक्षा समाज और देश को नई दिशा देती है : मनोज चहल
