पांच साल से निर्माणाधीन ओवरब्रिज व अंडरपास को चालू करवाने को ग्रामीण विधायक व सरकार के खिलाफ करेगे धरना-प्रदर्शन


समालखा के मनाना रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास मे बरसात का पानी भरने से गांव मानना ग्राम वासियों को सम्पर्क शहर से एक बार फिर कट गया है। जिससे ग्रामीणो मे शासन ओर प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है। ग्रामीणो मे विधायक मनमोहन भड़ाना व उसके समर्थको के खिलाफ भी भारी गुस्सा है। समस्या का अगर जल्द समाधान नही किया गया तो ग्रामीण सरकार व विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो तीन दिन से हो रही बारिश से मनाना रेलवे फाटक नम्बर 44 पर निर्माणाधीन अंडरपास मे बरसात का पानी भरा हुआ है जिसके अंदर से पैदल निकलना दूभर हो गया है। बताने योग्य है कि मनाना रेलवे फाटक पर पिछले पांच सालो से रेलवे व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ओवरब्रिज व अंडरपास बनाया जा रहा है। जिससे गांव मनाना के साथ साथ लाइन पार की कालोनियो व आधा दर्जन गांव के लोगो का आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीण  कई बार ओवरब्रिज व अंडरपास को चालू करवाने के लिए रोष जता चुके है। ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयो के साथ साथ खुद विधायक मनमोहन भड़ाना ने ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था तथा जब तक फाटक 44 पर निर्माण पूरा नही होता जब तक फाटक नम्बर 43 को खुलवाने का आश्वासन दिया था लेकिन भडाना का आश्वासन भी ग्रामीणो के काम नही आया।