जेसीआई अंबाला द्वारा देवंश रिसोर्ट आयोजित ‘ग्रेट डे (सूफी नाइट)’ एक अविस्मरणीय और जादुई शाम के रूप में सामने आया। यह कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि संगीत, जोश और सकारात्मक ऊर्जा का एक अद्भुत संगम साबित हुआ। प्रधान जेएफएम विभु अरोरा व जेसीआई अंबाला की पूरी टीम की ओर से सभी सदस्यों, अतिथियों और शुभचिंतकों का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद, जिनके उत्साह और सहयोग ने इस कार्यक्रम को एक अतुल्य सफलता बनाया। सभी की उपस्थिति ने न केवल कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए, बल्कि एक ऐसा माहौल बनाया जिसे अंबाला लंबे समय तक याद रखेगा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हमारे मुख्य अतिथि, जेसीआई सें. अंकुश गुप्ता, पास्ट ईवीपी, जेसीआई इंडिया एवं पूर्व प्रधान जेसीआई अंबाला के प्रति विशेष आभार।आपके प्रेरणादायक शब्दों ने सभी को ऊर्जा से भर दिया हमारे सम्मानित अतिथि, श्री पियूष मिश्रा (एरिया सेल्स मैनेजर, टाटा सोलर लिमिटेड) और विशेष आमंत्रित अतिथि श्री राज कुमार बेरी जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। हमारे अद्भुत पूर्व अध्यक्षों जिनका निरंतर समर्थन हमारी नींव है: जेसी. डॉ. अनिल जैन, जेसी. आश्विन बंसल, जेसीआई सें. कुनाल गुप्ता, जेएफपी तुषार मित्तल, जेसीआई सें. निशांत जोशी, जेसीआई सें. सीए. अनुभव गोयल, जेएफपी अंशुम जिंदल, जेसी  एचजीएफ शशांक अग्रवाल, जेएफएम लक्षित अग्रवाल और पूर्व लेडी जेसी चेयरपर्सन जेसीआरटी. शिप्रा बंसल, जेसीआरटी. नेहा गुप्ता, जेसी. एचजीएफ मीनाक्षी गुप्ता, जेसीआरटी काजल मित्तल, जेसीआरटी. गीतांजलि जैन, जेसीआरटी किट्टी गुप्ता और आईपीसीपी जेसीआरटी. प्रियंका बहल उपस्थित रहे।  इस ‘ग्रेट डे’ की सफलता के असली सूत्रधार, हमारी डायनामिक टीम: प्रोजेक्ट चेयरमैन जेसी अशीत महाजन, और प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स जेसी एचजीएफ अंतेश मित्तल, जेसी रोहन खन्ना, जेसी हरप्रीत सिंह, और जेसी सुधांशु अरोड़ा रही । जेसीआई वीक कन्वेनर जे एफ एम रोहित जैन व् जेसीआई वीक कोआॅर्डिनेटर जेसी प्रियांकुश शर्मा, लेडी जेसी आॅफ जेसीआई अम्बाला की टीम रयथ्म, फर्स्ट लेडी जैसेरेट दीपक्षी अरोरा व् जेसी विनय गोयल, जेसीआरटी भारती गोयल, जेसी आशीष मित्तल, जेसीआरटी माही मित्तल, जेसीआरटी कोमल मट्टा, जेसीआरटी रितिका शर्मा ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया। हमारे जूनियर जेसीज जेजे नंदिता गोयल ने जेसीई क्रीड, विजन और मिशन और जेजे रूवी ने एक शानदार वेलकम डांस से समां बांध दिया । आखिर में वह शख्सियत जिसने अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया – प्रख्यात सूफी गायक श्री अजय गिल जी आपने केवल प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि हमारे प्यारे सदस्यों और उपस्थित जनता को एक दूसरी दुनिया में पहुँचा दिया। जेसीआई अम्बाला के मेंबर्स का जोश, नृत्य, जयकार और अटूट प्यार ने इस रात को अविस्मरणीय बना दिया।