समालखा के रघुनाथ मंदिर में  आयोजित गणेश महोत्सव के सातवें दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंची नंगली दरबार की संत आराधना बहन ने कहा कि गणपति महाराज दुख हरते हैं और सुख देते हैं। संसार में रहकर अगर आनंद लेना है तो संतो के समक्ष गुणगान करते रहिए कई गुना आपको लौटा कर देंगे।उन्होने आयोजको को गणपति महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि सत्संग प्रवचन का आयोजन नियमित करते रहना चाहिए। हमारा सनातन धर्म यही कहता है कि जब आप जाप करते हैं और दूसरों से करवाते हैं तो मुक्ति प्राप्त होती है,प्रभु के गुणगान से शक्तियां और बढ़ती हैं।
इस अवसर पर  नंगली दरबार से आए हुए संतों ने राधा कृष्ण के सुंदर भजन सुनाए तो उपस्थित भगत जन नृत्य करने लगे। वार्ड 11 से पार्षद नीतू छाबड़ा ने पति विपिन छाबड़ा ने संत आराधना बहन को राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
इससे पहले गणेश महोत्सव मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अमनदीप सिंह व सेवानिवृत्त शिक्षक रामनाथ चोपड़ा ने गणपति भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की। रघुनाथ मंदिर सभा की ओर से नांगली से आए संतो ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और प्रसाद वितरण किया गया।