अंबाला। श्री अरूट महाराज की वाटिका में रविवार को राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के प्रकल्प पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा की ओर से 12वां लोहड़ी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। लोहड़ी पर्व के लिए वाटिका को पूरी तरह से सजाया गया। पर्व को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। इस पर्व पर पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित हुआ। पारिवारिक मिलन तौर पर समारोह में मुख्यातिथि के समाजसेवी हरीश चड्ढा ने शिरकत की, उनके साथ हरीश मदान विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने की। सभी अतिथियों का स्वागत शॉल भेंटकर और गुलदस्ते देकर किया गया, इसके साथ ही बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियों से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कथक अकादमी के बच्चों ने… मुझे रंग दे… मेरे ढोलना… कैसी मुरली बजाई घनश्याम… गीत पर सुंदर प्रस्तुतियां दी, इसके साथ ही लड़कियों ने भांगड़ा की प्रस्तुति से कार्यक्रम में जोश भर दिया। कार्यक्रम में पंजाबी समाज को आगे ले जाने का संकल्प लिया। इस दौरान पंजाबी विरादरी विकास सभा के प्रधान संदीप सचदेवा, महासचिव अरुण मेहंदीरत्ता, कोषाध्यक्ष कंवल थापर मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजकों में अश्वनी ढींगरा, संजय दीपक बत्रा, सतीश कालड़ा, चोपड़ा, सुमित बजाज शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सचदेवा अधिवक्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोहड़ी पर्व के गीतों को गाया गया, ज लोगों ने जलती हुई लोहड़ी में तिल, रेवड़ी और मूंगफली अर्पित करते हुए लोहड़ी पर्व मनाया। अवसर पर राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवंअंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने कहा की लोहड़ी का त्यौहार ऋतु परिवर्तन और नव ऊर्जा के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी एक बड़ा संदेश देता है क्योंकि सभी लोग मिलकर इस त्यौहार को मानते हैं, साथ में पूजन करते हैं आग जलाते हैं और उत्साह के साथ नाचे और गाने के कार्यक्रम में भी भाग लेते हैं। राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते और अंबाला मेयर होने के नाते मैं सभी अंबाला वासियों को और हरियाणा वासियों को इस त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं, और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी के जीवन में इस त्यौहार के जरिए नव ऊर्जा का संचार हो। मुख्य अतिथि श्री हरीश चड्ढा जी व अति विशिष्ट अतिथि हरीश मदन जी ने भी इस अवसर पर उपस्थित समाज के सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि हम सब का एकजुट होकर एक मंच पर आना निश्चित तौर पर समाज को मजबूती प्रदान करेगा। राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सचदेवा ने कहा की लोहड़ी का त्योहार पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लाह से मनाया जाता है यह त्यौहार सामाजिक समरसता के साथ-साथ हम सबको सनातन की विधाओं से भी जोड़ता है और हम सबको अपने हिंदू होने पर सनातनी होने पर गर्व की अनुभूति भी करता है उन्होंने कहा की लोहड़ी का पर्व केवल एक समाज विशेष का न होकर अभी तो संपूर्ण देश सभी सनातनियों पंजाबियों में मिलकर मनाया जाता है उन्होंने कहा कि लगातार 12 वर्षों से समाज के सहयोग से इस कार्यक्रम को समाज को जोड़ने और मजबूत करने के लिए करते आ रहे हैं और इसमें उन्हें बहुत सफलता भी मिली है उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से ही आज अंबाला में विश्व की सबसे बड़ी श्री अरुट महाराज जी की मूर्ति की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ का उद्देश्य सारी पंजाबी शक्ति को एक सूत्र में प्रयोग कर समाज को मजबूत करना और सबको देश की सेवा के लिए अग्रसर करना है इस अवसर पर मेहंदी रहता राजीव मैदान यश महल पवन चौक कपिल अरोड़ा सतीश कालड़ा दीपक बतरा आशु कक्कड़ रोहित सभरवाल दीपक कालड़ा विनीत ओबेरॉय राजेश लूथरा राकेश लूथरा गुलशन भाटिया रवि सौरव तेजा आशु कक्कड़ विनोद चोपड़ा विपिन चोपड़ा अरविंद सिकरी अमित सेठी राजीव मदन कवल थापर हरीश खन्ना कृष्णानंद सोनू आनंद कमल आहूजा संजय लूथरा दीपक भोला आदि भारी संख्या में पंजाबी समाज के लोगों के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश कांत जिंदल और खाटू श्याम सेवा मंडल खाटू श्याम सेवा मंडल परिवार भी वहां लोहड़ी के कार्यक्रम में सम्मिलित रहा।