बीड़ बबरान युवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा नई अनाज मंडी में महामंडलेश्वर श्री करुणा गिरी जी के मुखवान से की जा रही है। कथा में मुख्य अतिथि अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग थे। कथा में भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का सार है ईश्वर की प्राप्ति, जो ज्ञान, भक्ति और वैराग्य के माध्यम से होती है। यह कथा सभी वेदों का सार है। श्रीमद् भागवत कथा विशेष रूप से भगवान श्री कृष्ण जी के अवतारों का वर्णन करती है।
श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मन को शांति मिलती है- बजरंग गर्ग
