मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया रहीं
मंगलवार को एलएल.बी. प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर तथा बीबीए.एलएल.बी. सातवें और नौवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ‘लीगल अवेयरनेस और साइबर क्राइम’ विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया रहीं। विशेष अतिथियों में एएसपी हर्षित गोयल, रजनी गुप्ता प्रोटेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर रेखा, एसएचओ महिला थाना पानीपत शामिल हुए।
रेनू भाटिया ने कहा कि पुलिस, वकील और आयोग- ये तीनों मिलकर समाज में बदलाव ला सकते हैं। हमें परिवर्तनकर्ता बनना चाहिए। उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप, हनी ट्रैप और वैवाहिक मामलों की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अपने मूल्यों और सिद्धांतों पर अडिग रहने की प्रेरणा दी।
आईपीएस हर्षित गोयल ने डीपफेक तकनीक और साइबर फ्रॉड के खतरों से अवगत कराते हुए सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को प्राइवेट रखने, ओटीपी फ्रॉड से बचाव और कॉल मर्जिंग जैसी तकनीकों से सतर्क रहने की आवश्यकता बताई।
संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने फर्जी विवाह निमंत्रण पत्र से साइबर ठगी के उदाहरण साझा किए। उन्होंने पॉक्सो कानून और आंतरिक शिकायत समिति की अनिवार्यता पर जोर दिया तथा बाल विवाह और कानून के आपसी संबंध को समझाया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुभाष कुमार ने बाल विवाह रोकने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की आवश्यकता बताई और विवाह संस्कार कराने वालों को सरकारी अभिलेखों में पंजीकरण कर उचित रजिस्टर रखने की सलाह दी।
अंत में कॉलेज की डायरेक्टर ट्रेनिंग डॉ. प्रेरणा डावर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर सभी अतिथियों के राष्ट्रीय सेवा में योगदान को नमन किया। वाइस चेयरमैन निशांत बंसल ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए भविष्य में छात्रों के लिए इसी प्रकार के आयोजन करवाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. संदीप सैनी, डॉ. आयना, सहायक प्रोफेसर इन्द्रजीत, पारस बत्रा, मानवी, कशिश, अभिषेक, पंकज नागर सहित अन्य उपस्थित रहे।
