21 अगस्त (श्याम सुंदर शर्मा) खरखौदा अनाज मंडी के आढ़तियों ने एक आढ़ती पर 5 करोड रुपए धान की पेमेंट हड़पने का आरोप लगाया है। मंडी प्रधान नरेश दहिया के नेतृत्व में पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 – 24 में विशाल ट्रेडिंग कंपनी ने मंडी में धान की खरीद की थी। जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ के करीब बनती है। तब तो वह आढ़ती अन्य आढ़तियों की पेमेंट देने की बात करता रहा। लेकिन बाद में उसने पेमेंट देने से मना कर दिया। जिसकी शिकायत मार्केट कमेटी सचिव को दी गई। परंतु कोई समाधान नहीं निकल पाया। इस बारे में एसडीएम को भी शिकायत दी गई है। अब आढ़तियों ने मुख्यमंत्री से मिलने का भी निश्चय किया है। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर उक्त आढ़ती के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर आढ़ती दिनेश राठी, दिनेश गर्ग, हरीश, रामकुमार, मास्टर इंद्र जैन, जगदीश मौजूद रहे।