करनाल जिला प्रशासन एवं जिला खेल विभाग द्वारा मेजर ध्यानचन्द जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने खिलाड़ियों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। खेल केवल शारीरिक दक्षता का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा की भावना का भी प्रतीक हैं।
उन्होंने सभी युवा साथियों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ खेल भावना को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उतारें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।