अंबाला। अंबाला पहुंचे पूर्व मंत्री कवरपाल गुज्जर ने जी-राम-जी को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। इस दौरान उन्होंने बताया कि जी-राम-जी योजना कांग्रेस ने नहीं बल्कि उससे पहले भाजपा ने शुरू की थी, इस योजना में बदलाव की जरूरत थी ये कांग्रेस का भी कहना था और अब भाजपा ने जब इसमें बदलाव किया है तो कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वक्त इस कानून में काफी खामियां था जिन्हें दूर किया गया है, खामियों के साथ साथ इस कानून में भ्रष्टाचार भी था। जिसे खत्म करने का काम किया गया है। हालांकि अब बदलाव के बाद ये क्या काम करवाने है वो सब ग्राम पंचायत तय करेगी और इस कार्य की पेमेंट अब मजदूरों के खातों में सीधी आएगी। हालांकि इस बदले हुए कानून का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है जिसे लेकर कंवरपाल गुज्जर ने बताया कि कांग्रेस इस कानून में किसी प्रकार की कोई खामियां नहीं बता पा रही है उनका काम बस विरोध करने का है और वह हर बार विरोध ही करते रहते हैं।